
पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम के बल्लेबाजों ने लगातार खराब प्रदर्शन करके फैंस को निराशा किया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में नौवां मुकाबला अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ आज यानी 25 अप्रैल की शाम को खेला जाना है। इस मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने चेन्नई के लगातार खराब बल्लेबाजी को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग से सवाल किया। जिसका व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब देते हुए हेड कोच ने सुर्खियां बंटोरी।
चेन्नई की खराब बल्लेबाजी पर क्या बोल गए स्टीफन फ्लेमिंग
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने और रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण मुश्किलों में नजर आ रही है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लगातार फेल होने के चलते मध्यक्रम में मौजूद बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल रहा है। जहां वह भी संघर्ष करते दिख रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने चेन्नई के मध्यक्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर सवाल किया।
पत्रकार ने कहा कि " मध्यक्रम बल्लेबाज बड़ी संख्या में रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे क्या कारण है।" उसका व्यंग्यातमक अंदाज में जवाब देते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि "मध्यक्रम? और टॉप ऑर्डर?" गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे कम रन बनाए हैं। जिसके चलते टीम को खेले गए आठ मुकाबलों में से महज 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है। हालांकि स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नक्शे कदमों पर चलते हुए बाकि बचे हुए आईपीएल में वापसी करने की राह चुनेगी।