
आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में घेरलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर बड़ा झटका दिया है। शमी ने मैच की पहली गेंद पर रशीद को पवेलियन भेजकर हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई है।
मोहम्मद शमी ने मैच की पहले गेंद पर दिलाई बड़ी सफलता
मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर चेन्नई के युवा सलामी बल्लेाबज शेख राशिद को डक पर विकेट के पीछ स्लिप में मौजूद अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर बड़ा झटका दिया। दरअसल शमी ने मैच की पहली ही सीम-अप डिलीवरी को अंदर की ओर मुड़ती है और बाहरी ऑफ कॉरिडोर में स्विंग करने की कोशिश में फेंका।
जिसपर युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद एक जोरदार पंच की कोशिश में स्लिप में मौजूद अभिषेक शर्मा के हाथों में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए चलती बनी। ऐसे में अभिषेक ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपकर रशीद को बिना खाता खोले पवेलियन की ओर भेजा। इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना खाता खोले अपने युवा सलामी बल्लेबाज का अहम विकेट गंवा दिया।
जडेजा ने संभाली चेन्नई की लड़खड़ाती पारी
मैच की बात करें तो निराशाजनक शुरुआत के बाद पहले आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को कुछ संभालने की कोशिश की। हालांकि उनके पवेलियन लौटने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने खबर लिखे जाने तक 15 गेंदों पर 19 और डेवाल्ट ब्रेविस ने 9 गेंदोंं में 12 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रनों स्कोर तक पहुंचा दिया है।