virat kohli took early retirement from t20is could have played till 2026

Picture Credit: BCCI/IPL

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20आई वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतने के फौरन बाद टी-20 फॉर्मेट के बाद संन्यास ले लिया था। हालांकि उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है। रैना का मानना है कि विराट कोहली आगामी टी-20ई वर्ल्ड कप खेल सकते थे।

विराट कोहली की टी-20ई से संन्यास पर क्या बोल गए रैना 

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली का टी-20ई फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला बड़ा गलत है। उनका मानना है कि विराट कोहली चाहते तो वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेल सकते थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा कि "'मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया, जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपनी करियर के टॉप पर हैं।"

रैना का यह बयान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलें विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान आया है। इस मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल में अब तक खेली गई 9 पारियों में 65.33 की शानदार औसत से 392 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली है। 

राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ विराट कोहली 67 अर्धशतकीय पारियों के साथ आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं।