rachin ravindra

Credit: IPL/X

आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाला है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज की टीम से बाहर कर दिया है। 

रचिन रवींद्र की जगह डेवाल्ड ब्रेविस की प्लेइंग इलेवन में वापसी 

टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। चेन्नई के खिलाफ हमेशा से ही एक बड़ा मैच रहा है, दो हार के बाद, लेकिन यह एक नया मैदान है और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। अगर विकेट अच्छा है, तो हम उन्हें बड़ा स्कोर बनाने के लिए समर्थन देंगे और अन्यथा भी, हम उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन देंगे। पिच थोड़ी सूखी लग रही है।" टीम में कुछ बदलाव देखने में मिले हैं। मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

वहीं एमएस धोनी ने टॉप पर बात करते हुए कहा कि " ओस ही मुख्य कारण था जिसकी वजह से हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लगभग सभी डिपार्टमेंट में जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो संभावना है कि दूसरे खिलाड़ियों पर भी दबाव होगा। हम प्रोसेस को सही करना चाहते हैं और यही वह है जिसे हम बाकी मैचों के लिए लक्ष्य बनाना चाहते हैं। हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और हम कुछ कॉमिबेशन पर विचार कर रहे हैं। हमने इस मैच के लिए 2 बदलाव किए हैं। रचिन और शंकर बाहर हुए है, उनकी जगह ब्रेविस और हुड्डा की प्लेइंग इलेवन की एंट्री हुई है।" बता दें कि रचिन रवींद्र पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

 

CSK की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। 

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन

SRH की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स: ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।