
विराट कोहली मौजूद आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। कोहली ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में 70.44 की शानदार औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कोच अनिल कुंबले ने कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में अहम रहगी विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म
पूर्व भारतीय कोच अंनिल कुंबले का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम सहित फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप में भी जारी रहे। भारत को वर्ल्ड कप खिताब जिताने में वर्ल्ड कप की हालिया फॉर्म काफी अहम रहने वाली है। पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु के मैच के बाद जियोसिनेमा से बात करते हुए अनिल कुंबले ने का कि ,“वह शानदार फॉर्म में हैं। उनका प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल में शानदार रहा है और इसके बावजूद कोहली में बल्लेबाजी करने की भूख लगातार नजर आ रही है। आप इसे देख सकते हैं। वह 634 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं, और मुझे यकीन है आरसीबी के लिए, आप चाहेंगे कि वह अगले दो मैच जीतें और उम्मीद करें कि क्वालीफाई करें, लेकिन भारत के लिए, आप चाहेंगे कि उनका फॉर्म विश्व कप में भी जारी रहे।”
गौरतलब है कि बेंगलुरु ने पीछले चार मुकाबले लगातार जीतकर प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद जिंदा रखे हुए है। बेंगलुरु के फिलहाल 12 मुकाबलों में से 5 में जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है।