
Courtesy: DDCA/Google
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए को शुक्रवार को सुबह के गुमनाम ईमेल मिला है। जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है। जहां 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना था। डीडीसीए के एक टॉप अधिकारी ने इसकी पुष्टी करते हुए दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी है।
अरुण जेटली स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी
अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमको को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक उच्च अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि " हां, हमें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है और हमने इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया है। वे पहले ही हरकत में आ गए हैं और कुछ समय पहले आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया है।" धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उनके पास भारत भर में पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय किया जाएगा।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर 7 मई को रात को एयर स्ट्राइक के जरिए हमला किया था। उसके बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर 8 मई की रात को ड्रोन हमला किया। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
हालांकि बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने जारी आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। एक सप्ताह बाद नए शेड्यूल और वेन्यूज पर आईपीएल 2025 के बाकि मुकाबलों का आयोजन कराने की संभावना है। उसके बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।