आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन आगामी 24-25 नवंबर में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाईजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि पंजाब किंग्स के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर पंजाब किंग्स से जुड़ी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट, रील और हाइलाइट्स को हटा दिया।
पंजाब किंग्स पर निकला अर्शदीप सिंह का गुस्सा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में पंजाब किंग्स के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी लाइनअप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी अपना शानदार हूनर दिखाया, जहां वे भारत के टॉप गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट का अंत किया।
हालांकि पंजबा टीम में उनके योगदान के बावजूद पीबीकेएस ने अर्शदीप को रिटेन नहीं करने का फैसला किया। माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह को पंजाब ने कीमत के टैग के कारण उसे छोड़ दिया गया था। वे उस पर ₹18 करोड़ खर्च नहीं करना चाहते थे।
ऐसे में फ्रेंचाईजी के इस फैसले के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया से पंजाब किंग्स से जुड़ी सभी पोस्ट हटा कर बहुत कड़ा रुख अपनाया है। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें संकेत दे दिया है।
गौरतलब है कि पंजाब ने महज दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिनमें आशुतोष शर्मा और शंशाक सिंह शामिल है। वहीं पंजाब आगामी ऑक्शन में सर्वाधिक 110.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएगी।