
Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चोटिल रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा टॉस पर नजर आए हैं। इस बीच मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
टिम डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री
टॉस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने कहा कि "हम पहले फील्डिंग करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, हम चेज करना चाहेंगे। रजत पाटीदार हमारे इंपैक्ट खिलाड़ी हैं। यह मैच जीतकर टॉप 2 में जगह बनाना हमेशा टीम के लिए फायदेमंद होता है। टिम डेविड बाहर हो गए, लियाम लिविंगस्टोन को उनकी जगह शामिल किया है। वहीं लुंगी एंगिडी की जगह तुषारा की एंट्री हुई है।"
गौरतलब है कि डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते समय उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और वे लंगड़ाते हुए भी दिखे थे। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए। डेविड बल्लेबाजी करते हुए भी सहज नहीं दिखे थे। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मैच में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए कुछ बदलाव हुए हैं। मार्करम की जगह मैथ्यू ब्रीत्ज़के और हिम्मत सिंह की दिग्वेश राठी की वापसी हुई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स - आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी।