arshdeep singh sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। अर्शदीप सिंह यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। अर्शदीप सिंह ने भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स में पहले T20I मैच के दौरान यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप सिंह ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप के नाम अब 61 टी-20 पारियों में 97 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं चहल 80 पारियों में 96 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हो गए है।  2022 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सिर्फ 61 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी बने।

दरअसल इस मैच से पहले अर्शदीप सिंह को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दो विकेटों की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने अपने ही ओवर में लगातार तीन गेंदें डॉट फेंकने के बाद फिल साल्ट को आउट किया और इसके बाद अगले ही ओवर में बेन डकेट (4) का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

भारत को जीत के लिए 133रनो की जरूरत 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 19.5 ओवरों में 132 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इंग्लैंड की ओर कप्तान जोश बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा हैरी ब्रूक 17 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं। भारत की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने तीन, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत को सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के लिए अब 133 रनों की जरूरत है।