asia cup 2025 match timings revised see at what time the matches will start 1

9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। हालांकि इस  टूर्मामेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक एशिया कप के टाइम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

एशिया कप मुकाबलों की टाइमिंग में होगा बदलाव 

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप के लीग मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होंगे। यूएई में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए ब्रॉडकास्टर्स ने एसीसी से मुकाबलों की टाइमिंग बदलने का अनुरोध किया है। पहले यह मुकाबले शाम को साढ़े सात बजे से शुरु होने वाले थे। 

बता दें कि इस मल्टी नेशन मुकाबले में 8 टीमों के बीच 19 मैच खेलें जाएंगे। रिपोर्टस के मुताबिक लीग के 18 मुकाबलों की टाइमिंग में बदलाव होगा। वहीं टूर्नामेंट का इकलौता डबल हेडर मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। इस दिन पहले यूएई और ओमान के बीच टक्कर होगी। बाद में श्रीलंका और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों यूएई का तापमान दिन के समय 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और देर शाम तक तापमान में कोई ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलती है। 

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI और ड्रीम 11 का करार हुआ खत्म, देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

10 सितंबर से भारत करेगा सफर का आगाज 

बता दें कि इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करने वाली है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत की टक्कर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाली है।

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।