
Credit: X
अगले बरस खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरु होने में अब छह महीनों से भी कम समय बचा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि BCCI टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में मेंटॉर रोल देने पर विचार कर रही है।
भारतीय टीम के मेंटॉर बन सकते हैं एमएस धोनी
क्रिकब्लॉगर की एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एमएस धोनी को भारतीय मेन्स टीम का मेंटॉर बनाने पर विचार कर रही है। उनकी बतौर मेंटॉर की भूमिका में भारतीय क्रिकेट में अगली पीढ़ी की तैयारी में अहम किरदार निभा सकते हैं।
हालांकि गंभीर के हेड कोच की भूमिका में होने के चलते एमएस धोनी बीसीसीआई के इस ऑफर्स को स्वीकार करेंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है। गौरतलब है कि दोनों दिग्गजों के बीच वर्ल्ड करप 2011 के बाद से ही रिश्तों में दरार आई हुई है। गंभीर ने कई मौकों पर धोनी के वर्ल्ड कप जीताने के क्रेडिड को लेकर निशाना बनाया था। हालांकि कभी भी धोनी ने गौतम गंभीर के बयान पर जवाब नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब करेंगे मैदान पर वापसी
बता दें कि इससे पहले भी 2021 में जब भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में यूएई में खेले गए उस टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर बने थे। हालांकि उस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में भी नाकाम रही थी। ऐसे में धोनी के आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मेंटॉर बनना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
गौरतलब है कि 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं।