Shubman Gill, Jasprit Bumrah to undergo fitness test ahead of Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई है। ऐसें में मेगा टूर्नामेंट के लिए दुबई के रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट देने बेंगलुरु पहुंच गए हैं। 

फिटनेस टेस्ट के लिए सीओई पहुंचे भारतीय खिलाड़ी 

आगामी एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल सहित अन्य भारतीय प्लेयर्स का नाम भी शामिल है। गिल ने हाल ही में वायरल फीवर के चलते दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस लिया था। इस दौरान भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज भी फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे हैं। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 31 अगस्त को हो सकता है। जिसमें सबसे ज्यादा भारतीय फैंस की नजर टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके वनडे कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है। गौरतलब है कि भारतीय टीम को वनडे सीरीज के लिए अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा का उस सीरीज में बतौर कप्तान खेलना इस फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेंगा। 

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने एमएस धोनी को दिया बड़ा ऑफर, इस बड़ी भूमिका में आएंगे नजर

वहीं इंग्लैंड सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैचों में नजर आने वाले जसप्रीत बुमराह भी बेंगलुरु स्थित सीओई में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंच गए हैं। वह लंबे समय के बाद में एशिया कप में भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलते नजर आएंगे। इस अहम खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर भी फिटनेस टेस्ट के लिए सीआई पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए भारत के रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है।