
Picture Credit: X
मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस रोमांचक सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जमैका के सबीना पार्क में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियन टीम में स्टार खिलाड़ी मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है।
मिचेल ओवेन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन प्लेइंग इलेवन में शामिल
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के 21 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें स्टार बल्लेबाज मिचेल ओवन को जगह मिली है। हालांकि चोटिल मैथ्यू शॉर्ट अभी तक पूरी तरह फिट नहीं है। जिसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में शॉर्ट की जगह युवा जैक फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलियन पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट जमैका में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थए। उनके अलावा टिम डेविड भी चोट से वापसी कर रहे हैं। हालांकि पहले मैच में उनको आराम दिया गया है। उनकी जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़े: 'वर्कलोड मैनेजमेंट एक नई चीज....' मैनचेस्ट टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान
वही सीरीज में डेब्यू के लिए तैयार मिचेल ओवेन के करियर की बात करें तो ओवेन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। गेंद के साथ साथ बल्ले से भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 48 टी-20 मैचों में 25.26 की औसत से 960 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान 24 विकेट हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
मिचेल मार्श (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।