imam ul haq signs as replacement for ruturaj gaikwad at yorkshire for county championship sportstiger

Credit: Google

कई भारतीय खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जिनमें ईशान किशन से लेकर तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल, साई किशोर शामिल है। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी काउंटी क्लब यॉर्कशायर के ओर से खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि कुछ दिनों पहले ही गायकवाड़ ने पर्सनलों कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। 

ऋतुराज गायकवाड़ को पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने किया रिप्लेस 

हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक भारतीय स्टार बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को चुना गया है। इमाम बतौर रिप्लेसमेंट यॉर्कशायर में शामिल होने के बाद ओपनिंग करते नजर आएंगे। 

यॉर्कशायर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा "यॉर्कशायर सीसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इमाम उल-हक शेष सत्र के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल होंगे। पाकिस्तान के बहु-प्रारूप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को इस सप्ताह स्कारबोरो में सरे के साथ होने वाले मुकाबले के लिए सीधे टीम में शामिल किया जाएगा तथा वह मेट्रो बैंक वन डे कप और सितंबर में रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप के शेष खेलों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम के भतीजे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी औसत 43 है और उन्होंने मार्च में अपनी टीम पाकिस्तान टेलीविजन को घरेलू प्रथम श्रेणी ट्रॉफी, प्रेसिडेंट्स कप जीतने में मदद की थी। क्रिकेट के महाप्रबंधक गेविन हैमिल्टन ने कहा, "हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह तुरंत उपलब्ध होंगे।" उन्होंने कहा, 'हालांकि हम स्वाभाविक रूप से निराश थे कि ऋतुराज टीम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन इमाम के रूप में हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध एक असाधारण खिलाड़ी है।

ये भी पढ़े: ओल्ड ट्रैफर्ड के स्टैंड में चमकेगा भारतीय दिग्गज का नाम, चौथे टेस्ट से पहले मिलेगा बड़ा सम्मान

उन्होंने कहा, ‘‘इमाम का रिकार्ड शानदार है और वह इस देश के घरेलू क्रिकेट से परिचित हैं, जिससे हमें महत्वपूर्ण मैचों में फायदा होगा। "जिस गति से वह देश में पहुंचे हैं, उसके लिए हम उनके आभारी हैं और क्लब में हर कोई सत्र के अंत तक उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है।"

इमाम उल हक का अब तक का क्रिकेट करियर 

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो चैंपियंंस ट्रॉफी के दौरान लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम में वापसी की थी। पाकिस्तान की ओर से 24 टेस्ट मैच खेलने वाले इमाम उल हक के बल्ले से अब तक तीन शतकीय पारियां आई है। हालांकि इनका बल्ला वनडे मुकाबलों में खूब चला है। अब तक खेले गए 75 वनडे मुकाबलों में इमाम उल हक ने 47 की औसत से 3152 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतकीय पारियां शामिल है।