england vs india 4th test india s probable playing xi for manchester test

Credit: ICC

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबला भारतीय टीम जीतकर सीरीज बराबर करने की मंशा से उतरेंगी। हालांकि चोटिल खिलाड़ियों ने मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है। 

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

मेजबान इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना दी है। हालांकि भारतीय टीम चौथे टेस्ट में जीतकर शानदार वापसी करने की मंशा से मैदान पर उतरने वाली है। इस मैच से पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में संभावित बदलाव होना तय है। 

जहां यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भारत के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं नंबर तीन पर स्टरा बल्लेबाज करुण नायर को एक ओर मौका दिया जा सकता है। हालांकि अब तक सीरीज में खेले गए मुकाबलों में नायर अपने बल्ले से कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मगर इस मैच में उनपर टीम मैनेजमेंट समेंत भारतीय फैंस को भी उम्मीद रहेगी। नंबर चार पर कप्तान शुभमन गिल खुद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़े: इंग्लैंड में CSK के कप्तान का रिप्लेसमेंट बना पाकिस्तानी खिलाड़ी, टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

नंबर पांच पर विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। वहीं नबंर छह पर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। जुरेल इस मुकाबले में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते दिखेंगे। नंबर सात और आठ पर क्रमश: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपने बल्ले से कमाल दिखाते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय पारी को नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मजबूत प्रदान की थी। 

वहीं तेज गेंदबाजी अटैक का अगुवाई भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते दिखेंगे। उनका साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने पर बतौर कवर गेंदबाज टीम में शामिल किए गए अंशुल कंबोज देते नजर आएंगे। ऐसे में माना जा सकता है कि इस मुकाबले में हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।