Mike Hesson web

Mike Hesson Picture Credit: RCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कोच माइक हेसन को पाकिस्तान की मेन्स क्रिकेट टीम के वाइट बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। हेसन 26 मई से अंतरिम कोच अकीब जावेद की जगह लेंगे। जिनको गैरी कर्स्टन के अचनाक इस्तीफे के बाद पांच महीनों के लिए टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। 

माइक हेसन पाकिस्तान टीम के नए वाइट बॉल कोच नियुक्त 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके माइक हेसन को टीम का वाइट बॉल कोच नियुक्त किया है। जो 26 मई से प्रभावी तौर पर अंतरिम कोच अकिब जावेद की जगह लेंगे। हेसन अभी पाकिस्तान सुपर लीग में दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक माइक हेसन के कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेसन को अगले दो साल के लिए टीम का वाइट बॉल हेड कोच नियुक्त किया गया है। हेसन से पहले अकिब जावेद बतौर अंतरिम कोच पिछले पांच महीनों से टीम के साथ थे। उनसे पहले गैरी कर्स्टन को दो साल के लिए वाइट बॉल हेड कोच बनाया गया था। हालांकि बोर्ड के साथ हुए मतभेद के चलते कर्स्टन ने अचनाक अपना इस्तीफा दे दिया था। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने माइक हेसन को वाइट बॉल कोच नियुक्त किए जाने के मौके पर कहा कि "मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कोच माइक हेसन को पाकिस्तान की पुरुष टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" "माइक अपने साथ अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना लेकर आए हैं और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का उनका एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। हम पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं। टीम में आपका स्वागत है, माइक!"

गौरतलब है कि माइक हेसन 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच रह चुके हैं। इसके साथ हेसन 2019 से 2023 तक आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा चुके हैं।