smriti mandhana 4209 runs in 97 matches

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अभी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में सैकड़ा जड़कर भारत को खिताब जिताया था। उस मुकाबले में मंधाना ने 116 रनों की शानदार  पारी खेली थी। जिसका फायदा उन्हें हाल ही में जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है। मंधाना 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।  

मंधाना को वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा 

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की महिला ट्राई सीरीज के फाइनल में अपने निर्णायक शतक के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली। जिसका फायदा मंधाना को हालिया जारी वनडे रैंकिंग में हुआ है। मंधाना वनडे रैंकिंग में  727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। उनसे 11 रेटिंग पॉइंट्स आगे लौरा वोल्वार्ट 738 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज है। 

इस ट्राई सीरीज में मंधाना की टीम की साथी, जेमिमा रोड्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 123 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसका फायदा उन्हें हालिया जारी वनडे रैंकिग में देखने को मिला। जेमिमा पांच स्थानों के फायदे के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ स्थिति रैंकिग हासिल करने में सफल रही। जबकि दीप्ति शर्मा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 93 रन बनाए थे। उन्हें भी 13 स्थानों के फायदे के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गई है।  जारी वनडे रैंकिंग में श्रीलंका कप्तान चमारी अटापट्टू ट्राई सीरीज में अपने 139 रनों की योगदान के चलते दो स्थानों के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

स्नेह राणा की रैंकिंग में हुआ सुधार 

ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय स्टार स्पिनर स्नेह राणा को भी अपने प्रदर्शन का फायदा गेंदबाजी रैंकिंग में देखने को मिला है। ट्राई सीरीज में 14 के औसत से 15 विकेट चटकाने वाली राणा 440 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे बॉलिंग रैंकिंग में चार स्थानों के सुधार के साथ 34वें पायदान पर पहुंच गई है। 

(इनपुट: प्रेस रिलीज)