south africa announce 15 member squad for world test championship 2025 final against australia

Picture Credit: X

साउथ अफ्रीका ने 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसके अगुवाई की जिम्मेदारी टीम के नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। टीम में लुंगी एंगिडी समेत कगिसो रबाडा और रियान रिक्लटन जैसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है। साथ ही गेराल्ड कोएटजी की जगह स्टार स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को टीम में जगह दी गई है।

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड की घोषणा 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के लिए टीमों का ऐलान करने की आज यानी 13 मई को आखिरी तारीख है। जिसके चलते दोनों टीमों ने अपने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई कगिसो रबाडा करते नजर आएंगे। वहीं डेन पैटरसन औ लुंगी एनगिडी उनका साथ देते नजर आएंगे। 

टीम में बतौर ऑलराउंडर मार्को यानसन के साथ साथ वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश को भी जगह दी गई है। वहीं स्पिनर के तौर पर केशव महाराज के साथ साथ युवा सेनुरन को टीम में शामिल किया गया है। टॉप ऑर्डर में एडेन मार्करम के अलावा टोनी डी जोर्जी, रियान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स नजर आएंगे। जबकि काइल वेरिन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस रोमांचक मुकाबले का आयोजन 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्डस में किया जाएगा। 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक शानदार वीडियो जारी करते हुए टीम का ऐलान किया है। जिसमें कप्तान टेम्बा अपने साथी खिलाड़ियों का नाम पुकारते नजर आ रहे हैं। 

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम :

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को येनसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम , वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरिन।