mohammed shami claims marriage with estranged wife hasin jahan as biggest mistake sportstiger

Picture Credit: X

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में आप की अदालत टीवी शो में नजर आए। जहां उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां को लेकर बड़ी बात कही। उनके इस बयान की वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

मोहम्मद शमी ने एक्स वाइफ हसीन जहां को लेकर दिया बड़ा बयान 

आप की अदालत में नजर आए मोहम्मद शमी से शो के होस्ट रजत शर्मा ने 2018 में उनके खिलाफ वाइफ हसीन जहां द्वारा घरेलू हिसां को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए तेज गेंदबाज ने अपनी एक्स वाइफ के साथ शादी को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई। 

उन्होंने कहा कि "जिंदगी आपको बहुत कुछ सिखाती है। मैं मानता हूं कि यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। मैं किसी को दोष नहीं देता, यह मेरी किस्मत थी।" इसके बाद जब रजत शर्मा ने इस पारिवारिक विवाद के बाद खेल पर ध्यान लगाने के बारे में पूछा तो शमी ने बताया कि "यह मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल दौर था। जब आप किसी बेहद प्रतिस्पर्धी खेल में होते हैं तो आपको अपनी स्कील पर लगातार काम करना होता है, लेकिन मेरे साथ जो कुछ हो रहा था उस दौरान खेल पर ध्यान लगाना काफी मुश्किल था।" 

ऐसे में मैंने कई बार बात को संभालने की कोशिश की। कोई भी ऐसे में मौके पर घर में झगड़ा नहीं चाहता है। विशेषकर जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो आप तनाव मुक्त होकर सब करना चाहते हैं। गेंदबाज ने इस शो में खुलासा किया कि " इन सब मुश्किलों के दौरान करीब तीन बार मैंने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन यह हो नहीं सका। भगवान का शुक्र है। वरना में वर्ल्ड कप से चूक जाता।" 

गौरतलब है कि 2014 में हसीन जहां के साथ शादी के रिश्ते में बंधने के चार साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे थे।