
Picture Credit: X
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गया है। शुभमन गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए आकाश दीप
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे टीम का स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मैच के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आकाश दीप की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि " चौथे मुकाबले के लिए आकाश दीप उपलब्ध नहीं हैं, अर्शदीप भी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमारी टीम में बीस विकेट लेने वाले अच्छे खिलाड़ी हैं। अलग-अलग गेंदबाज़ों का होना आदर्श नहीं है, लेकिन मैं तैयार था।"
गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में अपने घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आकाश दीप लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन ग्रोइन की समस्या से जूझते नजर आए। जिसके बाद उन्होंने पांचवें आकाश दीप मैदान पर नहीं आए।
अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऐसे में आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम बतौर कवर गेंदबाज टीम से जुड़े अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंबोज के डेब्यू के बारे में पूछने पर गिल ने कहा कि "वह डेब्यू के बहुत करीब है। कल हम प्रसिद्ध और अंशुल के बीच में से किसी एक को टीम में शामिल करेंगे।