when and where to watch manchester test in india

Picture Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच कल यानी 23 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जहां मेजबान इंग्लैं दो टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट में जीतकर सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। हालांकि भारतीय की उम्मदों को बारिश के चलते झटका लग सकता है। इस मुकाबले के पांचों दिन संकट के बादल मंडराने रहे हैं। इस आर्टिकल में हम मैनचेस्टर के वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालेंगे। 

मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम का हाल 

एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान मैनचेस्टर में बारिश बाधा बन सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के पहले दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते पहले दिन बारिश के चलते मैच में देरी हो सकती है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 23 जुलाई को मैनचेस्टर का तापमान 19 डिग्री के करीब रहेगा। वहीं दिनभर शहर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही 65 फीसदी तक बारिश होने की संभावना रहेगी। 

ये भी पढ़े: 'विराट कोहली की नकल करना बंद...' शुभमन गिल पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर

weather 1

हालांकि मैच के दूसरे दिन तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा की गति 10 किमी/घंटा और आर्द्रता 64 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। साथ ही इस दौरान 84 फीसदी तक बारिश होने की संभावना रहेगी। हालांकि 25 जुलाई के दिन आसमान में 96 फीसदी बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं हो। वहीं मैच के चौथे दिन का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, लगभग 15 किमी/घंटा की गति से हवा बहने की उम्मीद है, तथा आर्द्रता 66 प्रतिशत रहेगी साथ ही पूरे दिन बिल्कुल भी बारिश नहीं होगी। वहीं मैच के पांचवें दिन तापमान 21 डिग्री के करीब रहेगा। साथ ही आसमान बिल्कुल साफ रहेगा।