virat s been super helpful england opener reveals how batting maestro helped him during 2016 india tour

Picture Credit: X

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने हाल ही में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुए पहली मुलाकात को याद करते हुए उनके साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया। हमीद ने इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान विराट कोहली के साथ उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताया। 19 साल के हमीद 2016 में भारत दौरे पर इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि मोहाली में उंगुली फ्रैक्चर होने के चलते वह सीरीज से बाहर हो गए थे। 

हसीब हमीद ने किया विराट कोहली से पहली मुलाकात का खुलासा 

भारत दौरे पर मोहाली में खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान हसीब हमीद की उंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। उनकी इस पारी के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में जाकर हसीब हमीद से बात की। 

उन्होंने इस मुलाकात को याद करते हुए कहा "विराट बहुत मददगार रहे हैं। जब भी मुझे बल्लेबाज़ी के बारे में कोई भी सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपना समय देने के लिए हमेशा तैयार रहे। और यह कोई छोटा-मोटा समय नहीं है। जब तक हमें जरूरत हो, वह खेलने के लिए तैयार हैं। मेरे मन में उनके लिए हमेशा से बहुत सम्मान रहा है। एक व्यक्ति के तौर पर, एक खिलाड़ी के तौर पर, मेरे मुश्किल पलों में उन्होंने मेरे लिए जो किया है, वह उनके व्यक्तित्व, उनकी विनम्रता और चीज़ों को करने के उनके तरीके के बारे में बहुत कुछ बताता है।"

ये भी पढ़े: 'विराट कोहली की नकल करना बंद...' शुभमन गिल पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर

उन्होंने आगे कहा " उस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपना नंबर मेरे साथ शेयर किया और कहा, 'अगर कभी भी आप मुझसे संपर्क करना चाहें, तो बेझिझक कर सकते हैं।' इससे पता चलता है कि वह कितने अद्भुत इंसान हैं। अगर आप उनके सोशल मीडिया फ़ॉलोइंग को देखें, तो वह शायद खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, शायद अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार। वह अपना समय और निजी जगह देने के लिए इतने तत्पर थे - उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। मैं तब एक छोटा बच्चा था, 19 साल का।"

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।