ravi shastri smashed the double ton in first class cricket in 1985

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का मनाना है कि सुंदर भारत के अगले लंबे समय तक खेलने वाले ऑलराउंडर बन सकते हैं। 

सुंदर को रवि शास्त्री ने बताया भारत का अगला स्टार ऑलराउंडर 

भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का काफी लंबे समय से शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। हालांकि 36 वर्षीय रवींद्र जडेजा अपने क्रिकेट करियर का आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम की नजर आने वाले समय में ऐसे ही एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को तैयार करने पर होगी। इस बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने युवा भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आईसीसी रिव्यू पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा "मुझे हमेशा से वाशिंगटन पसंद रहा है। जब मैंने उसे पहले दिन देखा था, तो मैंने कहा था कि यही वो खिलाड़ी है। और वो भारत के लिए कई सालों तक अगला ऑलराउंडर बन सकता है। वो अभी सिर्फ़ 25 साल का है। मुझे लगता है कि उसे और ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था। भारत में जहां गेंद टर्न ले रही हो, वहाँ वो घातक साबित हो सकता है, जैसा कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला। उसने कुछ सीनियर स्पिनरों को आउट ऑफ बॉलिंग किया। उसने इतनी अच्छी गेंदबाजी की और वो बल्लेबाजी भी कर सकता है।"

ये भी पढ़े: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है भारत का खेल! जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

उन्होंने आगे कहा "वह स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह नंबर 8 नहीं हैं। वह बहुत जल्द बल्लेबाजी क्रम में नंबर 6 पर आ सकते हैं। और एक बार जब उन्हें आत्मविश्वास मिल जाएगा, तो मुझे लगता है कि वह बेहतर होते जाएंगे। विदेशों में भी उनके पास ड्रिफ्ट है, उनकी गति है, उनकी उंगलियों में ताकत है और फिटनेस भी। आप जानते हैं, लंबे स्पैल करें और जरूरत पड़ने पर नियंत्रण का काम भी करें।"

गौरतलब है कि सुंदर ने अब तक खेले गए 11 टेस्ट मुकाबलों में 26.16 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 38.92 की औसत से 545 रन बनाए हैं।