
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच जारी सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्ट में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के चलते बचे दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी
जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते बचे दोनों मुकाबलों से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने इस बारे में बयान जारी करते हुए लिखा "ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नीतीश स्वदेश लौट जाएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।"
इसके साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा "अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक अभ्यास सत्र में नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।"
अशुंल कंबोज भारतीय टीम में हुए शामिल
अभ्यास सेशन के दौरान चोटिल हुए अर्शदीप सिंह के मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनजेमेंट ने इंडिया ए के घातक तेज गेंदबाज अशुंल कंबोज को भारतीय स्कॉड में शामिल किया है। माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के चलते कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।