dre russ takes his final walk in the maroon

Picture Credit: X

दिग्गज कैरेबियन स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेले गए  पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में नजर आए। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्पेशल अंदाज में उनको फेयरवेल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आंद्रे रसेल को आखिरी मैच में मिला स्पेशल फेयरवेल 

मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कैरेबियन टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टी-20ई मुकाबला खेलने उतरे आंद्रे रसेल को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस मैदान तक आए। 

इस मौके पर मैच शुरू होने से पहले, रसेल को दोनों टीमों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर के रूप में एक प्यारा सा सम्मान दिया, तथा मैदान में प्रवेश करते ही पूरी भीड़ ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। साथ ही जमैका की संस्कृति, लिंग, मनोरंजन और खेल मंत्री ओलिविया ग्रेंज ने रसेल को एक यादगार पल, गिटार के तारों वाला एक बल्ला भेंट किया।

ये भी पढ़े: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है भारत का खेल! जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

यहां देखिए वीडियो: 

इस बल्ला जमैका के झंडे में लपेटा गया। इस दौरान रसेल ने फैंस टीम के साथियों और सहकर्मियों के सम्मान और प्यार का आभार व्यक्त किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया। 

ये भी पढ़े: कैरेबियन स्टार आंद्रे रसेल की हुई बॉलीवुड में एंट्री, अविका गौर के साथ लगाएंगे ठुमके

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 से बढ़त 

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जुलाई को सेंट किट्स में खेला जाएगा।