ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबला नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में जोकोविच ने 4-6, 6-4, 6-3 और 6-4 के सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले सेट में 4-6 से हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए अगले 3 सेट लगातार जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
अल्कारेज को हराकर जोकोविच ने बनाई ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह
2025 के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से था। इस मुश्किल मुकाबले में दुनिया के नंबर तीन टेनिस प्लेयर जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में करारी शिकस्त के बावजूद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट लगातार 6-4, 6-3 और 6-4 से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला तकरीबन 3 घंटे और 40 मीनट तक चला।
सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का मुकाबला 24 जनवरी को जर्मनी के वर्ल्ड नंबर 2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। इस जीत के साथ जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे अधिक 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किए हैं। महिलाओं में सेरेना विलियमस 7 बार यह खिताब जीतकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
दुनिया के 7वें नंबर के टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अभी जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम जीकर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी है। अगर इस बार जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे तो वह टेनिस इतिहास में 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियान की पूर्व वुमन टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ अभी जोकोविच के साथ टॉप पर काबिज है।