
Credit: Star Sports
आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। खेले गए उस मुकाबले में पंजाब किंग्स के 220 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 209 रन ही बना सकी। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन जड़कर राजस्थान को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई थी। इस बीच मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए यशस्वी जायसवाल के हाथों पिटाई पर मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ मजाकिया बातचीत करते नजर आए अर्शदीप सिंह
आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के घातक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 22 रन ठोकते हुए महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। ऐसे में मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने यशस्वी जायसवाल के साथ मजेदार बातचीत का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें दोनों आपस में बात कर रहे हैं।
मैच में चार ओवर के अपने स्पेल में बिना विकेट चटकाए 60 रन देने वाले अर्शदीप सिंह शानदार मूड में नजर आए। उनके शेयर किए गए वीडियो में तेज गेंदबाज बॉलीवुड स्टाइल में कहते नजर आए "बहुत मारा बे धागा ही खोल दिया..." उसके जवाब में यशस्वी जायसवाल ने जवाब दिया कि "एकदम...! मैंने बोला था कि इसको एक दिन मारूंगा..।"
यहीं नहीं वीडियो पोस्ट करते हुए अर्शदीप ने कैप्शन में "Sometimes Win, Sometimes Learn and Win" लिखते हुए पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की टांग खिंचते नजर आए। अर्शदीप सिंह के इस मजाकिए अंदाज में पोस्ट किया गया वीडिोय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस अर्शदीप सिंह के इस रूप को काफी पसंद कर रहे हैं।