
Picture Credit: X
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 9 सितंबर से यूएई में शुरु होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लिटन दास की कप्तानी वाली यह टीम मेगा टूर्नामेंट से पहले घर पर नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20आई सीरीज खेलती नजर आएगी। जो इस महीने के आखिर में खेली जाएगी।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान
9 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप 2025 की तैयारियों के मध्यनजर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 25 सदस्यीय प्रारम्भिक टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले नीदरलैंड के खिलाफ अपनी तैयारियों को आखिरी रंग देती नजर आएगी। तीन मैचों की टी-20आई मैच का पहला मुकाबला 30 अगस्त को और लास्ट मैच 3 सिंतबर को खेला जाएगा।
इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नीदरलैंड के खिलाफ इस टी-20आई सीरीज के साथ साथ एशिया कप के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और पाकिस्तान को हाल ही में टी-20आई सीरीज हराने के बाद बांग्लादेश टीम की कप्तानी लिटन दास को सौंपी गई है। वहीं लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद मेहदी हसन मिराज एशिया कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
बीसीबी ने सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को 15 अगस्त से मीरपुर के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तैयारी शिविर में शामिल होने के लिए कहा है। बीसीबी ने एक बयान में कहा, "उपलब्ध खिलाड़ी 6 अगस्त को मीरपुर स्थित एसबीएनसीएस में फिटनेस शिविर के लिए रिपोर्ट करेंगे। एसबीएनसीएस में 15 अगस्त से कौशल अभ्यास शुरू होगा, जिसके बाद शिविर 20 अगस्त को सिलहट में आयोजित किया जाएगा।"
ये भी पढ़े: एशिया कप 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
एशिया कप 2025 और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।