Sunil Gavaskar dances and sings 'Mere Desh Ki Dharti'

लंदन के केनिंग्टन ओल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी पर खत्म की। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर भी मैदान पर झूम उठे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत की जीत पर मैदान पर झूम उठे सुनील गावस्कर 

मोहम्मद सिराज की हीरोइक पर्पोर्मेंस के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को ओवल टेस्ट के पांचवें दिन हराकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को मैच के पांचवें दिन 35 रन बनाने से रोक दिया और सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस जीत के साथ स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और मेजदार अंदाज में इस जीत का जश्न मनाते नजर आए। 

इस बीच सोनी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का एक  वीडियो शेयर किया है। 31 सेकेंड के इस वीडियो में गावस्कर भारत की जीत की खुशी में मैदान पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह द ओवल के मैदान पर 'मेरे देश की धरती...' गाना गाते और खड़े-खड़े अपने हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सुनील गावस्कर इससे पहले भी भारत की जीत पर मैदान पर इस तरह जश्न मनाते नजर आ चुके हैं। 

ये भी पढ़े: भारत की जीत के बाद रोते हुए गौतम गंभीर ने मोर्केल को लगाया गले, सामने आया ड्रेसिंग रूम का भावुक करने वाला वीडियो

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों की करीबी हार के बाद सीरीज 2-1 से पिछड़ गई थी। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराकर सीरीज बराबरी की उम्मीद जिंदा रखी। वहीं आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाबी हासिल की।