
Picture Credit: X
ओवल में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को 6 रनों से करीबी जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने में सफल रही। भारत से जीत के लिए मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 367 रनों पर सिमट गई। ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ओवल टेस्ट में जीत के बाद सामने आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया
टीम इंडिया ने कमाल करते हुए ओवल टेस्ट में 6 रनों के मामुली अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का अहम योगदान रहा। दोनों गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत की इस ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया।
भारत की इस शानदार जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा "टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई है। सिराज का विशेष उल्लेख, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। मैं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा लिए बेहद खुश हूँ ।" इसका जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा "शुक्रिया विराट भैया, मुझपर भरोसा करने के लिए।"
सिराज और कृष्णा ने ओवल में बरपाया कहर
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। इस मुकाबले में जहां सिराज ने 9 विकेट चटकाए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट लेकर भारत को सीरीज बराबर कराने में मदद की। सिराज पूरी सीरीज में 23 विकेट लेकर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं प्रसिद्ध के हिस्से पूरी सीरीज में 14 विकेट आए।