
Courtesy: Google
बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप और बाद में 2025 में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टॉप 4 में जगह बनाने में नाकाम रही। जिसके चलते टीम के तेज गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स ने इस्तीफा दे दिया था। इस बीच बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
शॉन टैट बने बांग्लादेश के नए तेज गेंदबाजी कोच
बांग्लादेश का बॉलिंग कोच बनने के बाद शॉन टैट ने क्रिक बज से बात करते हुए कहा कि "यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का अच्छा समय है, यह एक तरह से नया युग है। हाल ही में टीम के कई युवा तेज गेंदबाजों की प्रतिभा की चर्चा हुई है, जो शानदार हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, यहां सभी टीम को अपने खिलाड़ियों से रिजल्ट चाहिए। मेरा ध्यान अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी अटैक को और मजबूत करने पर है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्हें इस टीम के लिए अधिक से अधिक जीत हासिल करना है। टैट अब हेड कोच फिल सिमंस के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं।"
टैट ने 59 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें सभी फॉर्मेट में 95 विकेट लिए। वह 2007 की वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। हालांकि चोट के चलते टैट लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि जीतने में मुकाबलों में टैट ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया उन मैचों में उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी और गति से विरोधी टीम को परेशान करके रखा था। गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। अब 17 और 19 मई को बांग्लादेश शारजाह और यूएई के खिलाफ टी-20 मैचों खेलने वाली है।