
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अपने 14 बरस के टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान कोहली ने खेले गए 123 टेस्ट मुकाबलों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। हालांकि कोहली सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में भारते के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे। इस बीच कोहली के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी।
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर क्या बोल गए सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक पत्र लिखा और कोहली के गिफ्ट को याद करते हुए लिखा कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट को रनों से ज्यादा दिया है। सचिन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारपूर्ण हाव-भाव की याद आ रही है।
आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा भेंट करने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल छू जाने वाला था और तब से मेरे साथ है। भले ही मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा न हो, लेकिन कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं लेकर आए हैं।"
सचिन ने आगे लिखा "विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करती है। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को रनों से कहीं अधिक दिया है - आपने इसे उत्साही फैंस और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बेहद खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।" गौरतलब है कि विराट कोहली से पहले हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।