viru x kohli

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। कोहली के इस फैसले से कई क्रिकेटर भी चौंक गए। ऐसे में कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के इस फैसले पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग की भावुक प्रतिक्रिया देखनें को मिली है। जिसमें सहवाग कोहली को भावुक अंदाज में जल्दी संन्यास लेने पर शिकायत करते नजर आ रहे हैं। 

विराट कोहली के संन्यास पर विरेंद्र सहवाग की भावुक करने वाली प्रतिक्रिया 

विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट संन्यास की जानकारी दी। कोहली ने भावुक अंदाज में अपने 14 साल के टेस्ट करियर का अंत इंग्लैंड दौरे से पहले कर दिया। इस बीच कोहली के इस चौंकाने वाले फैसले पर दिल्ली से ही ताल्लुक रखने वाले विरेंद्र सहवाग ने कोहली के रिटायरमेंट में भावुक अंदाज में प्रतिक्रिया दी। 

सहवाग क्रिकबज के एक वीडियो में कोहली के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि "मेरे दिल्ली का लड़का, बच्चपन में देखा था सोचा था कमाल करेगा लेकिन इतना, वास्तव में आपने मेरी कल्पना को पार कर लिया है। चीकू यार, आज मेरे दिल से तुम्हारे लिए कुछ बात निकली है। जो शिद्दत तुमने टेस्ट क्रिकेट को दिए हैं, उसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।

मेरी नाराजगी ये है कि तुमने 10,000 रन नहीं बनाए, लेकिन यह दर्शाता है कि तुम अपने दम पर सब करते हो। लोग रिकॉर्ड को भूल जाते हैं, लेकिन यादों को याद करते हैं। एक कप्तान के रूप में आपकी उपलब्धियां अविस्मरणीय हैं और कोई भी ऐसा कभी नहीं करेगा। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड में वे 60 ओवर। एक ही तो दिल है, इसे कितनी बार जीतोगे। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" गौरतलब है कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं।