चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में आयोजित की जाएगी। भारत जहां अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेंगे। हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में एक और विवाद जोर पकड़ता नजर आ रहा है। दरअसल हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड ने टीम इंडिया के जर्सी पर पाकिस्तान नाम लिखने से इनकार कर दिया था। अब इन तथाकथित खबरों पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।
जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि बीसीसीआई ने भारतीय जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने से इनकार कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान के नाम पर आपत्ति जताने वाली अफवाहों इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया।
बीसीसीआई सचिव ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि भारत टूर्नामेंट के लिए आईसीसी द्वारा स्थापित ड्रेस कोड का पूरी तरह से पालन करेगा। मेजबान पाकिस्तान के नाम वाले आधिकारिक लोगो पर भारत की आपत्तियों के बारे में चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई सचिव सैकिया ने पीटीआई से कहा, "बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जर्सी से संबंधित आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा।"
19 फरवरी से होगा मेगा टूर्नामेंट के आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा। वहीं, टीम इंडिया 20 फरवरी से अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला रोमांचक मुकाबला मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।