sarfaraz khan ruled out of west zone s squad for duleep trophy 2025 sportstiger

Picture Credit: X

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम की घोषणा की। लेकिन इस टीम में एक बार फिर सरफराज खान जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताई। 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए क्यों नहीं चुने गए सरफराज खान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज में सफराज खान आखिरी बार भारतीय प्लेइंग इलेवन में नजर आए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई, लेकिन उस दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम से ही बाहर कर दिया था। 

इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हालिया घोषित भारतीय टीम में सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि सरफराज क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण टीम से बाहर हैं और इस समय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहेब से गुजर रहे हैं। 

हालांकि पिछले दिनों एक खबर आई थी कि सरफराज खान सीरीज शुरु होने से पहले 29 सितंबर तक पूरी तरह फिट हो जाएगा और उसे भारतीय टेस्ट टीम में चुना जा सकता है। लेकिन अब पता चला है कि 27 वर्षीय यह खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है और उसे अभी और समय लग सकता है।

चोट के चलते ईरानी ट्रॉफी से भी हुए बाहर 

इसके अलावा, सरफराज खान को ईरानी ट्रॉफी के लिए भारत ए टीम में भी नहीं चुना गया है। इससे साफ है कि उन्हें चोट से उबरने में अभी और समय लगेगा। वहीं, सरफराज को अब सीधे आगामी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेड बॉल से खेलने का मौका मिलेगा।