
भारतीय मेन्स सेलेक्शन कमेटी ने 2 अक्टूबर से वेस्टइडीज के खिलाफ शुरु होने जा रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आज यानी 25 सितंबर को कर दिया है। इस सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे करुण नायर को बाहर कर दिया गया है। हालांकि टीम की घोषणा के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने करुण नायर को बाहर किए जाने को लेकर कारण बताया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं चुने गए करुण नायर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर पुरुष चयन समिति ने गुरुवार को शुभमन गिल की अगुवाई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में खेलने के बाद टीम में वापस बुलाया गया है। उन्हें करुण नायर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद नायर को टीम से बाहर कर दिया गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टीम को उनसे और उम्मीदें थीं। उन्होंने कहा, "हमें करुण नायर से और उम्मीदें थीं। यह सिर्फ़ एक पारी नहीं हो सकती। पडिक्कल और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।"
गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम:
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और एन.जगदीसन।