web image jadeja team

Picture Credit: X

भारतीय मेन्स सेलेक्शन कमेटी ने 25 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि श्रेयस अय्यर जो सेलेक्शन की दौड़ में था, पीठ की ऐंठन के कारण बाहर होने के बाद उन्हें बीसीसीआई से रेड-बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक मांग लिया है। 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

कुछ महीनों पहले इंग्लैंड दौरे पर भारत के उपकप्तान रहे ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर की चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को नया उप-कप्तान घोषित किया गया है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "ऋषभ पंत इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले सीरीज के लिए ठीक हो जाएगें। यही कारण है कि हमने जडेजा को उप-कप्तान के रूप में चुना।"

बता दें कि एक बार फिर मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है और अब उनके आगामी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर नजर आए करुण नायर को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने किया बड़ा खुलासा

ऐसा रहेगा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

इस सीरीज का आगाज 2 से 6 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। वहीं सीरीज का दूसरा 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारतीय टीमः शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयस्वाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुदर्शन।