web bcci 1

21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर- 4 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के मैदान में आक्रामक व्यवहार किया था। अब इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी को शिकायत की है। खबरों के अनुसार बुधवार को ईमेल के जरिए बीसीसीआई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। 

BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ ICC में दर्ज कराई शिकायत 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को आईसीसी को एक औपचारिक शिकायत दर्ज की है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर 21 सितंबर को आयोजित मैच के दौरान भड़काऊ और गैर-खिलाड़ी जैसे इशारे करने का आरोप लगाया गया।

शिकायत में भारतीय फैंस द्वारा विराट कोहली के नाम चिल्लाने के बाद रऊफ द्वारा कथित रूप से भारतीय सेना के फाइटर जेट क्रैश का जिस्चर देनी वाली घटना शामिल है। रऊफ ने कथित तौर पर अपने स्पैल के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

वहीं पहले बल्लेबाजी के दौरान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद विवादास्पद गन का सेलिब्रेशन किया। उनके इस सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। ऐसे में अगर अगर रऊफ औऱ फरहान लिखित रूप से आरोपों से इनकार करते हैं तो फिर आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को मैच रैफरी रिची रिचर्डसन के समक्ष पेश होना होगा, जो टूर्नामेंट के दूसरे मैच रैफरी हैं एंडी पाइक्रॉफ्ट के अलावा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मिली जीत को इस साल अप्रैल में हुए "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों" को समर्पित करने को लेकर। पीसीबी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकुमार का बयान राजनीतिक था।