
Courtesy: BCCI/PCB
23 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी से लेटर लिखकर आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखने का अनुरोध किया था। हालांकि क्रिकबज की एक रिपोट्स ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने इन अटकलों का खारिज कर दिया है।
ICC को लेटर लिखे जाने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को लेटर लिखकर आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों की अलग-अलग ग्रुप में रखे जाने की बात कही है। हालांकि इस पर बीसीसआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया है कि हम मौजूदा राष्ट्रीय शोक में हम देश के साथ है। लेकिन जैसी स्थिति है, उस स्थिति में चल रही अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने वाला है। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाला महिला वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है। आठों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
बता दें कि हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते भारत ने अपने मुकाबले दुबई में खेले थे। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिस बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला में सरकार के फैसलों के साथ खड़े रहने की बात कही है।