when will ipl 2025 resume after being suspended indefinitely due to escalated tensions

Picture Credit: BCCI/IPL

9 मई को भारत-पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 को 10 मई को सीजफायर सहमति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फिर से जल्द शुरु करने की योजना बना रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी आईपीएल टीमों को मंगलवार यानी 13 मई तक अपने अपने होम ग्राउंड पर रिपोर्ट करने को कहा है। 

आईपीएल 2025 की जल्द शुरुआत करने की योजना बना रही है बीसीसीआई

9 मई को भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद से आईपीएल में भाग ले रहे अधिकांश विदेशी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ अपने वतन लौट चुके हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सहमति के बाद सीजफायर के लिए राजी हो गए। 

इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजी को मंगलवार तक रिपोर्ट करने के लिए इसलिए कहा है, क्योंकि वह आईपीएल को निर्धारित तिथि यानी 25 मई को पूरा करना चाहता है। अभी भी 12 लीग मैच बचे हुए हैं, इसलिए बीसीसीआई डबल हेडर के साथ लीग को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि "सभी फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक अपनी टीम को अपने होम ग्राउंड पर रिपोर्ट करने को सूचित किया है। हालांकि इस बीच पंजाब अपने होम ग्राउंड की जगह न्यूट्रल विन्यू पर मुकाबला खेलेगा जिसकी पुष्टि होना अभी बाकि है। बोर्ड अधिक से अधिक डबल हेडर करवाने की योजना बना रहा है। ताकि आईपीएल 2025 पूर्व निर्धारित समय पर ही समाप्त हो सके।" 

गौरतलब है कि इससे पहले एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि अगर भारत पाक तनाव कम नहीं होता तो बीसीसीआई प्लान बी के तहत बचे आईपीएल मुकाबले साउथ इंडिया के तीन शहर हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में कराने की योजना पर काम कर रहा था। हालांकि अब मुकाबले नए शेड्यूल के मुताबिक खेले जा सकते हैं।