digvesh rathi fined for breaching ipl s code of conduct in lsg vs pbks ipl 2025 clash

Picture Credit: BCCI/IPL

BCCI Punish LSG Bowler Digvesh Singh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या का विकेट चटकाने के बाद 'नोटबुक' सेलिब्रेशन किया। जिसके लिए BCCI ने उनपर भारी जुर्माना ठोका है। 

दिग्वेश राठी पर 'नोटबुक' सेलिब्रेशन के बाद BCCI ने ठोका जुर्माना

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्या के तौर पर 26 रनों पर बड़ा झटका लगा। पंजाब का यह युवा सलामी बल्लेबाज आर्या, LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी की शॉर्ट गेंद पुल शॉट लगाने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठा। ऐसे में प्रियांश का विकेट चटकाने के बाद दिग्वेश राठी ने अजीबोगरीब हरकत की। 

दिग्वेश ने आर्या का पीछा करते हुए उनके सामने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन करते हुए उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया। हालांकि इस दौरान पंजाब के सलामी बल्लेबाज की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। मगर दिग्वेश राठी की यह हरकत आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को पंसद नहीं आई। 

ये भी पढ़े: LSG की हार के बाद संजीव गोयनका ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

उनकी इस हरकत के लिए BCCI ने उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया और साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया। आईपीएल ने एक बयान जारी करते हुए कहा "लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है।" बता दें कि दिग्वेश ने आर्टिकल 2.5 के अनुसार फर्स्ट लेवल के अपराध को स्वीकार करते हुए दण्ड भी स्वीकार किया है।