
Credit: X
लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आईपीएल के 13वें मुकाबले में मिली हार के बाद इकाना स्टेडियम में वहीं सीन नजर आया जो केएल राहुल के साथ पिछले आईपीएल सीजन देखने को मिला था। जिसमें उस समय के लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को गोयनका की डांट झेलनी पड़ी थी। अब पंत के साथ वैसी ही तीखी नोकझोंक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
LSG की हार के बाद संजीव गोयनका ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका अपने गुस्सेल स्वभाव के लिए क्रिकेट जगत में फेमस है। पिछले सीजन LSG की कारारी हार के बाद केएल राहुल को संजीव गोयनका के गुस्से का सामना करना पड़ा। अब ऐसा ही वाकया आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल संजीव गोयनका की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन पिछले तीनों मुकाबलों में पंत बेहद खराब फॉर्म में नजर आए। जिसमें से दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद गोयनका पंत से बातचीत करते नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में गोयनका गुस्से में पंत से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
यहां भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा मुंबई टीम का साथ, आगामी घरेलू सत्र में इस टीम की करेंगे कप्तानी
मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 22 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।