ipl prepares plan b for resumption in may

9 मई को भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में आईपीएल 2025 के बाकी 16 मुकाबले एक सप्ताह के बाद खेले जाएंगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने प्लान बी पर काम शुरु कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मई में ही स्थिति को देखते हुए आईपीएल के बचे मुकाबलों का आयोजन साउथ इंडिया के तीन शहरो में करा सकते हैं। 

आईपीएल 2025 के लिए प्लान बी पर काम शुरु 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 मई से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 के बचे 16 मुकाबलों की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई प्लान बी पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने मई में आईपीएल शुरु कराने के लिए सरकार की मंजूरी की स्थिति में साउथ इंडिया को तीन शहरों के मेजबानी के लिए चुना है। 

ऐसे में अगर यदि आईपीएल मई में फिर से शुरू होता है तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के शेष मैचों की मेजबानी के लिए चुना जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने मई में आईपीएल के बचे मुकाबलों के आयोजन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन अगर भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम होता है तो आईपीएल के मई में ही आयोजित होने की संभावना है। 

शुरु हुई विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी 

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते मई में आईपीएल के आयोजन की संभावना मुश्किल नजर आ रही है। जिसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ अपने देश वापस लौटना शुरु कर चुके हैं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों के रविवार तक भारत छोड़कर जाने की संभावना है। हालांकि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर आईपीएल वापस से शुरु होता है तो सभी विदेशी खिलाड़ी वापस आ जाएंगे।