
Credit: IPL
20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच के दौरान एमएस धोनी का एक हमशक्ल सख्स फैंस के बीच नजर आया। जिसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धु कमेंट्री बॉक्स में भी हैरान नजर आए इस पूरी घटना का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान स्टैंड में दिखा एमएस धोनी का हमशक्ल
दरअसल पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान अचानक स्टैंड में एमएस धोनी का हमशक्ल कैमरे पर नजर आया। जिसको देखकर कमेंटेटर हैरान रह गए। इस दौरान हिंदी कमेंट्री में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा कि "भैया धोनी का जुड़वा भाई। मेले में खो गया था। क्या बात करे रहो हो यार, यह तो बिल्कुल ही सैम है। मतलब कमाल है यार। इतनी शक्ल मिलती हुई तो नहीं देखी मैंने। ओ तेरी...दनादन सेल्फी चल रही है यार..अबे बेहरुपिया है बेहरुपिया..., FIR लिखाओ!’"
इस दौरान उनके साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वरुण ओरोन ने कहा कि "पाजी एमएस से थोड़े ढोले कम है इसके।" इस पूरे वाकये का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हार के साथ दसवें पायदान पर CSK
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 6 विकेट से करारी शिकस्त के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में दसवें पायदान पर अपना सफर खत्म करेगी। हालांकि चेन्नई के एक ओर मुकाबला अभी बाकि है। लेकिन उसमें जीत के बावजूद चेन्नई आईपीएल इतिहास में पहले बार 10वें पायदान सफर खत्म करने के पास पहुंच गई है।