vaibhav suryavanshi tells rahul dravid he had 500 missed calls after ipl century switched off phone for few days

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। 

राहुल द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी ने खोला राज 

IPL 2025 में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद राहुल द्रविड़ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्हें क्या सीखने को मिला इस पर खुलकर बात की। साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में विस्फोटक शतक जड़ने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर बात की। 

इस दौरान राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वैभव से पूछा कि गुजरात के खिलाफ धमाकेदार शतक के बाद उन्हें कितने लोगों का फोना आया। इसका खुलासा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि "शतक के बाद बहुत से लोगों ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मुझे यह बहुत पसंद नहीं आया। मेरे फोन पर 500 मिस्ड कॉल थे, लेकिन मैंने 2-4 दिनों तक अपना फोन बंद रखा। मुझे अपने आस-पास बहुत सारे लोगों का होना पसंद नहीं है। बस मेरा परिवार और कुछ दोस्त, यही काफी है।"

इसके साथ ही जब द्रविड़ ने उनसे पूछा कि वह इस पूरे सत्र में क्या सीखा, तो उन्होंने कहा कि " मैच के दौरान फोकस करना और स्वाभाविक खेल से ज्यादा टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना पर ध्यान देना। इसके अलावा ज्यादा कुछ अतिरिक्त नहीं करना। अपनी ताकत पर टिके रहना जरूरी है।" गौरतलब है कि संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद वैभव सूर्यवंशी को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला था।