
Credit: X
आईपीएल इतिहास में 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले अगले मुकाबले से पहले टीम बॉन्डिंग इवेंट किया। जिसमें विराट कोहली अपने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर पिकलबॉल खेलते नजर आए। इस इवेंट में खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवार वाले साथ में हाथ आजमाते नजर आए।
अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली
23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाने वाला है। उस मुकाबले से पहले प्लेऑफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टीम बॉन्डिंग इवेंट का आयोजन किया। जिसमें टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवार से सदस्य नजर आए।
इस दौरान विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ टीम बनाकर पिकलबॉल कोर्ट में बेंगलुरु के मेंटोर दिनेश कार्तिक को कड़ी टक्कर देते नजर आए। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को पॉइंट हासिल करने के बाद बधाई देते नजर आए। इस दौरान दिनेश कार्तिक भी अपने वाइफ दीपिका पल्लीकल के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। शेयर की गई तस्वीरों में इनके अलावा कोच समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
बारिश के चलते शिफ्ट हुआ मैच
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच 23 मई को खेले जाने वाला यह मुकाबला पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में 23 मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसी के मध्यनजर यह मुकाबला बेंगलुरु की जगह लखनऊ शिफ्ट किया गया है। जहां दोनों टीमें 23 मई को एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी।