kp am 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने चौथी पारी में सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम की 207 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उनकी इस पारी की जमकर तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया। 

साउथ अफ्रीका की जीत पर क्या बोल गए केविन पीटरनस 

27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की शानदार जीत पर बात करते हुए केविन पीटरसन ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मेरा मानना है कि यह टेस्ट मैच क्रिकेट में किसी भी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। यदि आप साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास को देखें तो यह शायद सबसे आक्रामक या मनोरंजक पारी न कही जाए - लेकिन जब आप अपेक्षा, मंच और पहली पारी में विफल होने के बाद दबाव को ध्यान में रखते हैं, तो यह असाधारण था।"

उन्होंने कहा, "चाहे आप बल्लेबाज हों या गेंदबाज, जब आपका देश आप पर निर्भर होता है और आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है - तो दबाव बहुत अधिक होता है। उन्होंने रिकेल्टन को जल्दी खो दिया, फिर भी उन्होंने कुछ शानदार प्रदर्शन किया। यह बताना भी मुश्किल है कि उन पर किस तरह का दबाव था।"

रबाडा ने की मार्करम की जमकर तारीफ 

इस मौके पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, जिन्होंने मैच में 9 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, ने मार्करम की तारीफ करते हुए उन्हें "बड़े मैचों का खिलाड़ी" करार दिया।

उन्होंने कहा "एडेन एक बड़े मैच का खिलाड़ी है। जिस तरह से उसने दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जमीन पर कब्जा किया - यह देखना उल्लेखनीय था। उसकी उपस्थिति, जिस तरह से उसने अपने स्थान पर दबदबा बनाया और बिना डगमगाए अपने खेल की योजना पर कायम रहा, वह वाकई शानदार था।"