jasprit bumrah 5

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में रिकॉर्ड बूक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट चटकाने के साथ ही बुमराह ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इस लिस्ट में हम ऐसे ही गेंदबाजों की एक लिस्ट पर नजर डालेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा अपने नाम किए है। 

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप तीन भारतीय गेंदबाज 

3. अनिल कुंबले - 24 विकेट

anil kumble 2

पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन मैचों की सीरीज में 206.1 ओवर कराते हुए 1237 रन खर्च करके 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान 141 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट रिकॉर्ड रहा था।