1. जसप्रीत बुमराह - 32* विकेट
सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियन मध्यक्रम बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ऋषभ पंत के हाथों विकेटों के पीछे कैच आउट करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलवाई। इस विकेट के साथ ही बुमराह के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दूसरे विकेट के साथ बुमराह ने सीरीज में 32 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक विकेट है।