
Picture Credit: X
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का अगला मुकाबला शनिवार 14 दिसंबर से गाबा ब्रेसबेन में खेला जाएगा। उस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आएगी। हालांकि भारत की ओर से जहां पर्थ टेस्ट के शतकीवीर यशस्वी जायसवाल दूसरे मैच के बाद टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है। इस आर्टिकल में भारत की ओर से सीरीज में रहने वाले संभावित टॉप रन स्कोरर बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे।
BGT में भारत के संभावित 3 टॉप रन स्कोरर
3. नीतीश कुमार रेड्डी
पर्थ टेस्ट में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ और एडिलेड दोनों टेस्ट मुकाबलों में नीचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करके अपना लोहा मनवाया है। नीतीश ने दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में 163 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है।